Kalpna Chouhan

Add To collaction

ज़िंदगी का सफर - 💞हमसफ़र के साथ💞 "भाग 73"

राहुल को इस बक्त रीमा पर गुस्सा तो बहुत आया पर फिर खुदको नॉर्मल कर रीमा की हाँ मे हाँ मिलाई और बोला 


राहुल :- हाँ रीमा तुम सही कह रही हो तुम ही मेरी एकलौती फ्रैंड हो जो मुझपर यकीन करती है थैंक्यू सो मच रीमा मेरा साथ देने के लिए मुझपर भरोसा करने के लिए, काश आन्या की जगह तुम मेरी हमसफ़र होती तो आज मेरी लाइफ कितनी अच्छी होती, हम दोनो एक ही फील्ड मे है और एक दूसरे को कितने अच्छे से जानते है हमारी खूब बनती पर क्या करे किस्मत का लिखा कौन बदल सकता है मेरी लाइफ मे आन्या लिखी थी भगवान जी ने तो आन्या मेरी लाइफ मे आई

ये बात राहुल ने मुस्कुराकर कही थी पर राहुल का चेहरा ना देख पाने के कारण रीमा को लगा की वो अफ़सोस के साथ कह रहा है इसलिए वो खुश हो गई और बोली

रीमा :- तो क्या हुआ राहुल जो मै पहले तुम्हारी हमसफ़र नहीं बनी पर अब तो बन सकती हु ना 

राहुल ( नासमझी मे रीमा को खुदसे अलग कर उसका चेहरा देखते हुए ) :- मतलब मै समझा नहीं रीमा तुम कहना क्या चाहती हो 

रीमा ( मुस्कुराकर ) :- मै तुम्हारी हमसफ़र बनना चाहती हु राहुल, हाँ राहुल तुम सही सोच रहे हो मै तुमसे प्यार करती हु पर कभी कहने की हिम्मत नही हुई डर लगता था मुझे की कही तुम मना ना करदो, पर देखो मेरे ना कहने से किस्मत ने मुझे ये गम दिया की तुम किसी और से प्यार करते हो और उससे शादी भी करली है और जल्दी ही पापा भी बनने वाले हो, उस बक्त मै ये सब जानकर टूट सी गई थी कुछ भी समझ नही आ रहा था की कहा जाऊ क्या करु, तुम मुझसे दूर हो गये थे तो ऐसा महसूस होता था जैसे मुझसे किसी ने मेरी ज़िंदगी छीन ली हो, बहुत तकलीफ होती थी तुम्हे आन्या के साथ देख तुम्हारे मुह से उसके बारे मे तारीफ सुनकर मन करता था की तुम्हे तभी अपने दिल की बात बता दु पर नहीं बता पाई, पर अब देखो किस्मत ने मुझे एक बार फिरसे मौका दिया है तुम्हारा साथ पाने का, तुम्हारे प्यार को पाने का तो इस बार मे खुद को रोक नहीं पाई, अब मै बिल्कुल भी नही चाहती की तुम मुझसे दूर जाओ इसलिए राहुल क्या तुम मुझसे प्यार करते हो, क्या तुम मुझसे शादी करोगे, करोगे मुझे अपनी ज़िंदगी मे शामिल और बनाओगे मुझे अपना हमसफ़र, बताओ राहुल क्या तुम भी मुझसे प्यार करते हो या नहीं, प्लीज राहुल कुछ तो कहो यू खामोश मत रहो मुझे डर लग रहा है 

राहुल के चुप रहने पर रीमा थोड़ा डरने लगी थी की कही राहुल उसे रिजेक्ट ना करदे और ये डर उसके चेहरे से साफ दिख रहा था, राहुल उसे इस कदर डरते देख मुस्कुरा दिया वो कुछ बोलता की तभी उसे अपने कान मे लगे ब्लूटूथ से आवाज आई को की इवान की थी इवान बोला 

इवान :- राहुल तुम अभी रीमा को कोई जबाब मत देना अभी तुमने उसे हाँ कहा तो कही उसे शक ना हो जाये और अगर ना कहा तो कही उसे ये ना लगे की तुम अब भी आन्या से प्यार करते हो, अगर ये हुआ तो हमारा प्लान फ्लॉप हो जायेगा इसलिए तुम अभी वहा से चुप चाप बिना कोई जबाब दिये निकल जाओ ओके 

राहुल ने इवान की बात सुनी तो वो उस फाइल को लेकर बिना रीमा की तरफ ध्यान दिये केबिन से बाहर निकल गया और एक गहरी सांस लेकर इवान से बोला 

राहुल :- मै आ गया बाहर इवान अब बाकी बाते मे तुमसे शाम को करूंगा सभी मुझे एक सर्जरी करनी है तो मै बिजी रहुगा तो फोन मत करना क्युकी मै अटेंड नहीं कर पाऊंगा ओके 

इवान ओके बोलकस्र फोन रख देता है तो राहुल भी आगे बढ़ जाता है तभी उसे ख्याल आता है की उसे आन्या को भी बताना चाहिए की वो आज बिजी रहेगा तो वो उसे भी मैसेज कर देता है और अपने सीनियर के साथ उस केस के बारे मे डिस्कस करने लगता है जिसे उसे उस सीनियर के साथ करना था ।

वही राहुल के जाने के बाद रीमा को समझ नही आया वो क्या करे क्युकी राहुल ने उसे उसकी किसी भी बात का जबाब नही दिया था, तभी उसने एक गहरी सांस ली और उसने टेबल की तरफ देखा जहा उसने मोबाइल कुछ इस तरह सेट किया था की वो और राहुल आसानी से नजर आई रहे थे, ये उसने तब किया था जब राहुल पलटकर आन्या के बारे मे बोल रहा था इसलिये उसे पता नही चला, उसने मोबाइल उठाकर देखा तो उसने जो आन्या को वीडियो कॉल की थी वो कट चुकी थी मतलब आन्या ने वो सब देखा और सुना जो राहुल और रीमा के बीच हुआ था, वो कुटिलता से मुस्कुराई और खुद से बोली

रीमा :- अब देखती हु आन्या की कैसे तुम अब मेरे को राहुल के बीच आती हो क्युकी राहुल भी अब तुमसे नफरत करने लगा है और जल्द ही डाइवोर्स दे देगा फिर मै और राहुल शादी करेंगे और एक हैप्पी लाइफ जियेंगे जिसमे ना आन्या होगी और ना ही आन्या का बच्चा 

इतना बोल रीमा जोर जोर से हसने लगी फिर अलने केबिन मे चली गई 

वही आन्या जो अपने रूम मे बैठी आराम कर रही थी उसके पास ही वन्या खेल रही थी, तभी उसके पास अचानक रीमा का वीडियो कॉल आया तो उसने अटेंड किया तभी उसे कैमरे मे राहुल और आन्या दिखे राहुल दूसरी तरफ मुह करने आन्या के बारे मे बोल रहा था की उसने उसकी लाइफ बर्बाद करदी, वो सब सुनकर आन्या की आँखों मे आंसू आई गये थे, वो सोचने लगी की कहा राहुल सुबह उससे बोल रहा था की उसमे उसकी लाइफ खूबसूरत बना दी है और वहा रीमा से वो सब बोल रहा है, उसे समझ नहीं  आ रहा था की वो राहुल की किस बात पर यकीन करे जो उसने उसे सुबह कहा उसपर या जो उसने अभी रीमा से कहा उसपर, वो बेड पर लेटी हुई ही फुट फुट कर रोने लगी, वन्या जो उसके पास ही बेड पर खेल रही थी जब उसने आन्या को रोते देखा तो वो उसे देखने लगी फिर उसके पास गई और उसके आंसू पोछकर बोली 

वन्या :- बु न रो 

आन्या वन्या को देख हल्का सा मुस्कुरा दी तो वन्या ने उसके गाल पर किस किया ओर उसके पेट पर किस कर ताली बजाते हुए हसने लगी, आन्या भी उसे हस्ते देख मुस्कुरा दी ।





To be continued.......................

थैंक्यू सो मच आप सभी को मेरी स्टोरी पढ़ने के लिए। 
इसी तरह आप सब मेरी स्टोरी पढ़ते रहिये और कमेंट

   14
3 Comments

shweta soni

22-Dec-2022 07:29 PM

बेहतरीन रचना 👌

Reply

Gunjan Kamal

21-Dec-2022 10:55 AM

बेहतरीन भाग

Reply

Mahendra Bhatt

20-Dec-2022 06:22 PM

बेहतरीन भाग

Reply